टपरी में पढ़ने वाले आंगनवाड़ी के बच्चे अब पढ़ेंगे नए आकर्षक आंगनबाड़ी भवन में 

बागली। सेवन्या ग्राम पंचायत में रविवार को नए आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण बागली विधायक मुरली भंवरा ने करते हुए ग्रामीणों को नए भवन की सौगात की बधाई दी उक्त पंचायत की सरपंच सीमा राम प्रसाद जाटवा ने बताया कि विगत कई वर्षों से कच्ची घास फूस की टपरी में आंगनबाड़ी संचालित हो रही थी। छोटे-छोटे बच्चों की इस दुविधा को ध्यान में रखते हुए बागली विधायक मुरली भंवरा से नवीन आंगनवाडी भवन के लिए चर्चा की विधायक मुरली भंवरा ने भी बच्चों के आरंभिक शिक्षा के दुविधा वाले मामले में देरी नहीं करते हुए शासन के मापदंड अनुसार 9.50 लाख रु की राशी आंगनबाड़ी भवन के लिए स्वीकृत करवाये परिणाम यह रहा कि इतनी राशि में सरपंच द्वारा ईमानदारी से निर्माण करवाते हुए काली कोठी राजगढ़ में आकर्षक एवं सुंदर भवन बनकर तैयार कर दीया जिसका लोकार्पण रविवार को बागली विधायक मुरली भंवरा और सरपंच सीमा रामप्रसाद जाटवा की उपस्थिति में विधि विधान से किया गया इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। छोटे बच्चों के अभीभावको ने भी इस भवन के लोकार्पण में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब यह भवन आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होने के साथ-साथ छोटे बच्चों के सुरक्षित पढ़ाई करने का साधन हो गया हे। इसी दिन ग्राम पंचायत गुवाडी में भी स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि गोविंद महाराज की उपस्थिति में आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया इस दौरान बड़ी मात्रा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बागली विधायक मुरली ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि वह खुद पूर्व में शिक्षक रह चुके हैं ।शिक्षा का महत्व वह भली-भांति समझते हैं यदि बच्चों की शुरुआती शिक्षा बेहतर रहेगी तो वह आगे भी अच्छी पढ़ाई की और अग्रसर रहेंगे और आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा का मूल स्थान रहता है। भवन का निर्माण हो गया है। अब दायित्व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकावो का और भी बढ़ जाता है वह अधिक से अधिक बच्चों को इन केंद्रों में शामिल करके प्रारंभिक शिक्षा बेहतर रूप से देने का प्रयास करें ग्रामीण क्षेत्र से ही प्रतिभाएं आगे निकल रही है हमें विश्वास है इन भवनों का सदुपयोग करते हुए यहां से बच्चों की शुरुआती शिक्षा बेहतर रूप से तैयार होगी।

Next Post

स्वच्छता सर्वेक्षण ट्रॉफी की समर्पित: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम टीम के साथ CM को दी शुभकामनाएँ 

Mon Jul 21 , 2025
इंदौर। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इंदौर की ऐतिहासिक विजय के लिए बधाई दी और उन्हें विजेता ट्रॉफी समर्पित की। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि इंदौर की यह उपलब्धि […]

You May Like