इंदौर: देश का पहला पीएम टेक्सटाइल पार्क अब हकीकत बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन करेंगे. पार्क मालवा की अधोसंरचना और निमाड़ की कपास को जोड़कर एकीकृत औद्योगिक स्वरूप देगा. यहां रेडिमेड वस्त्र निर्माण की फैक्ट्रियां लगेंगी, जिनसे तैयार वस्त्रों का निर्यात भी होगा.
परियोजना से युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों सहित करीब 2 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.कपास उत्पादक निमाड़ के किसानों को भी सीधा लाभ होगा. कृषि विभाग के अनुसार इंदौर संभाग के बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर और धार जिले में 5 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे में कपास की खेती होती है. पीएम मित्रा योजना के तहत पार्क का उद्देश्य खेत से लेकर फैशन और निर्यात तक पूरी वैल्यू चेन को एक जगह विकसित करना है.
निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है. राज्य और केंद्र सरकार के बीच एमओयू के बाद पीएम मित्रा पार्क मध्यप्रदेश लिमिटेड एसपीवी का गठन हो चुका है. इंडियन कॉटन फेडरेशन और तिरुपुर एक्सपोर्टर्स सहित कई औद्योगिक संस्थाओं से करार हुए हैं. 60 प्रतिशत साइट लेवलिंग व मुख्य द्वार का काम पूरा है, जबकि संपर्क सड़क, पावर लाइन और जलापूर्ति योजना कार्यरत हैं.
