लायंस क्लब ब्यावरा की पहल से हुआ नेत्रदान

तलेन/ब्यावरा। तलेन निवासी माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ नारायण दास मोहनदास भट्टर के देवलोकगमन पश्चात लायंस क्लब ब्यावरा की पहल पर परिजनों द्वारा उनका नेत्रदान करने का निर्णय लिया गया.

जानकारी के अनुसार तलेन निवासी नारायण दास भट्टर के निधन उपरांत लायंस क्लब ब्यावरा के अध्यक्ष चिराग मोदानी द्वारा नेत्रदान हेतु पहल की गई. सचिव लायन राहुल डागा के सहयोग से परिजनों द्वारा नेत्रदान का निर्णय लिया गया.

नेत्रदान की प्रक्रिया को भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल की टीम द्वारा पूर्ण किया गया. इसमें नव ज्योति नेत्रदान समिति जीरापुर का विशेष सहयोग रहा. लायंस क्लब ब्यावरा के द्वारा नेत्रदान हेतु की गई यह दूसरी पहल है.

Next Post

बिना पंजीयन के चल रही क्लीनिक, कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

Thu Sep 11 , 2025
विदिशा। शहर में फर्जी क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है. कई बार इनके इलाज से मरीजों की जान तक जा चुकी है, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हो रहा है. मौतों के बाद दबाव में आकर विभाग क्लीनिक सील तो कर […]

You May Like