विश्व में भारत का समय आ गया, देश में स्वदेशी क्रांति लाने की आवश्यकता

इंदौर:टेनिस क्लब में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आमजन में स्वदेशी की भावना जागृत करने को लेकर औद्योगिक व्यापारिक संगठनों की एक बैठक हुई. इसमें स्वदेशी जागरण मंच के सह संगठन मंत्री सतीश कुमार उपस्थित रहे.मुख्य वक्ता सतीश कुमार ने कहा कि विश्व में भारत का अब समय आ चुका है और हमें अब अपने देश में स्वदेशी की क्रांति लाने की आवश्यकता है.

प्रधानमंत्री ने भी लाल किले से दिये अपने 15 अगस्त के भाषण में स्वदेशी की बात कही है और हाल ही में मध्य प्रदेश शासन ने एक ऑर्डर पास कर स्वदेशी उत्पादों की सूची जारी करते हुए आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान चलाये जाने का ऐलान किया है जिसमें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग एवं स्वदेशी जीवन मूल्यों को अपनाने के संकल्प को सकार करने का तय किया है. सतीश कुमार ने कहा कि सरकारें अपने स्तर पर स्वदेशी के उपयोग हेतु प्रेरित करने का काम कर रही है.

हमारे व्यापारी और निर्माताओं को अब यह काम करना है कि हमारे यहां स्वदेशी सामान भी मिलता है ऐसे बोर्ड लगाएं, स्वदेशी सामान की सूची लगाएं, स्वदेशी जागरूकता के लिए जगह जगह होर्डिंग लगाएं. आपने कहा कि भारत वर्तमान में विश्व व्यापार युद्ध में फंसा हुआ है लेकिन हम ही अपने प्रयासों से विजय भी पा सकते है. बैठक में सर्वश्री प्रकाश जैन, तरुण व्यास, हरीश भाटिया, हरीश नागर, अनिल पालीवाल, सतीश मित्तल, गिरीश पंजाबी, प्रमोद जैन, मोहनसिंग रघुवंशी, स्वदेश शर्मा, विजय गोयल, राजेश मिश्रा, विजय सालविया सहित मालवा चेम्बर से अजीतसिंह नारंग, मावा विकेता संघ से कैलाश खंडेलवाल, आयुष निर्माता संघ से राजेश सेठिया, दिनेश चौधरी कन्फेक्शनरी एसोसिएशन, स्वदेशी जागरण मंच के सुधीर दाते जी और कई अन्य उद्योग व व्यापार संगठनों के 80 से अधिक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे. सभा का संचालन तरुण व्यास ने किया. आभार प्रकाश जैन ने माना.
स्वदेशी उत्पादों की अलख जगाएंगे
स्वदेशी उत्पादों की भावना को जन जन तक पहुंचाने को लेकर लेकर औद्योगिक व्यापारिक संगठनों ने एकजुट होते हुए जिसमें एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश, अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंदौर के विभिन्न संगठनों ने यह सामूहिक निर्णय लिया कि स्वदेशी उत्पादों के लिए मशीनरी का देशी कलपुर्जों से ही संधारण करेंगे. विदेशी निर्भरता को बढ़ावा नहीं देंगे, उत्पादन प्रक्रिया में भी स्वदेशी सामग्री का उपयोग कर अपने अपने संस्थानों में स्वदेशी उत्पादों के एक-एक स्टॉल लगाएंगे. अपने दुकानों, बिक्री स्थलों पर स्वदेशी नारे लिखेंगे और ऐसे ही स्वदेशी उत्पादों की जागरूकता को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास कर स्वदेशी उत्पादों की अलख जगाएंगे.
आमजन को प्रेरित करना है
एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता, धीरज खंडेलवाल जिला संयोजक भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ एवं कार्यकारी अध्यक्ष सियागंज होलसेल किराना मार्केट, विशाल पुरोहित, मालवा प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच ने बताया कि हमारा ध्येय स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने की संकल्पना को आगे बढ़ाना और स्वदेशी उत्पादों की श्रृंखलाओ को हर शहर हर गांव पहुंचाकर आमजन को प्रेरित करना है. संगठनों ने यह भी कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाले कर्मवीरो को हमने पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया है

Next Post

महापौर ने लिखा मुख्य सचिव को सड़कों की दुर्दशा को लेकर पत्र

Wed Sep 10 , 2025
इंदौर: महापौर ने आज प्रदेश मुख्य सचिव को शहर में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज की सर्विस रोड पर सुधार कार्य नहीं करने को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में नगर निगम और प्रदेश सरकार की छवि खराब होने का हवाला भी दिया गया है. विशेष रूप से सभी निर्माण एजेंसियों […]

You May Like