
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने ड्रोन पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक समान पांच प्रतिशत करने और फ्लाइट तथा मोशन सिम्युलेटर पर शून्य कर करने की तारीफ की।
श्री नायडू ने मंगलवार को कहा कि सभी श्रेणी के ड्रोन पर अब एक समान पांच प्रतिशत कर लगाने से नीतिगत स्थिरता आयेगी और वर्गीकरण पर विवादों पर विराम लगेगा। इसके अलावा फ्लाइट सिम्युलेटर और मोशन सिम्युलेटर को भी जीएसटी में कर से छूट दी गयी है। इससे देश में प्रशिक्षण पारिस्थितिकी को बढ़ावा मिलेगा। इसका लाभ विमान सेवा कंपनियों और संस्थानों को प्रशिक्षण उपकरणों की लागत कम करने में मदद मिलेगी।
पहले ड्रोनों पर 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत जीएसटी था।
उन्होंने जीएसटी में कर की दो दरें करने के जीएसटी काउंसिल के फैसले की तारीफ करते हुये कहा कि इसके जरिये सरकार विकसित भारत 2047 के लिए रास्ता तैयार कर रही है।
