लॉस एंजिलिस में विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत

लॉस एंजिलिस 03 जनवरी (वार्ता) अमेरिका में लॉस एंजिलिस के पास गुरुवार को एक छोटे विमान के एक वाणिज्यिक इमारत की छत से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

फुलर्टन पुलिस के प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने कहा यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 02:09 बजे लॉस एंजिल्स शहर से 40 किमी दक्षिण-पूर्व में फुलर्टन शहर में हुई। दुर्घटना में भीषण आग लग गई और आसपास की इमारतों को खाली कराने के लिए मजबूर होना पड़ा।

स्थानीय केएबीसी समाचार चैनल के वीडियो फुटेज में एक बड़ी इमारत के ऊपर से सफेद धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। यह इमारत मेट्रोलिंक एक क्षेत्रीय ट्रेन लाइन के पास स्थित है और आवासीय पड़ोस और वाणिज्यिक गोदाम इमारतों से घिरी हुई है।

श्री वेल्स ने कहा कि यह तुरंत पता नहीं चला कि यह किस प्रकार का विमान था या घायल लोग विमान में थे या जमीन पर थे।

Next Post

पूर्व सांसद की गिरफ्तारी और बालाघाट बंद पर प्रशासनिक शक्ति प्रदर्शन

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकौशल की डायरी अविनाश दीक्षित पवार बहुल आबादी वाले बालाघाट में पिछले सप्ताह से अलग तरह की सियासती गर्माहट बनी हुई है। मामला पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का है, जिन्हें पिछले दिनों सहकारी सोसायटी पदाधिकारियों से मारपीट […]

You May Like

मनोरंजन