आबकारी विभाग ने 3,35,000 की अवैध मदिरा व मदिरा बनाने की सामग्री व वाहन जप्त।
खरगोन, अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा विशेष अभियान के तहत खरगोन जिले में सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वृत्त खरगोन अ, खरगोन ब तथा महेश्वर में आज दिनांक 06.02.2025 को *प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्रवाई कर जुलवानिया रोड खरगोन पर 01 आरोपी को मोटरसाइकिल से 25 लीटर अवैध मदिरा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। पश्चात ग्राम ऊन, डाटापूरा अचलवाढी, चीजगढ़, धमस्या, गवला एवं महेश्वर के ग्राम सलीपुरा मोहना, टेकुआ, मक्सी, करौली आशापुर कतरगाव, बोथियापुरा आदि में अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही कर *वृत्त प्रभारी मुकेश गौर मोहन लाल भायल तथा देवराज नगीना आबकारी उपनिरीक्षक* द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च के तहत 23 प्रकरण दर्ज कर 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आज की कार्यवाही में कुल 145 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,38 लीटर देशी विदेशी मदिरा तथा 2450 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया।महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान मौके पर नष्ट किया गया। कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा तथा सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य रु.3,35,000/-(तीन लाख पैंतीस हजार रुपए)है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिक्षक अशोक शिंदे एवं वृत खरगोन अ, ब, स तथा महेश्वर, कसरावद और बड़वाह के आबकारी आरक्षक मुख्य आरक्षक का योगदान रहा। सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।