बाइक की टक्कर से मजदूर युवक की मौत 

भोपाल, 15 जनवरी. ईंटखेड़़ी इलाके में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाले बाइक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार अनुसार सुभाष अहिरवार (30) मूलत: जबलपुर का रहने वाला था और मजदूरी करता था. वह पिछले करीब एक साल से इज्तिमा गेट के पास निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था और वहीं रहता था. मंगलवार रात करीब 8 बजे सुभाष ठेले पर सीमेंट की बोरियां लेकर निर्माणाधीन मकान पर ले जा रहा था. सड़क क्रास करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हमीदिया के लिए रैफर कर दिया गया. हमीदिया अस्पताल में देर रात सुभाष की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के दौरान टक्कर मारने वाला बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

00000000

रास्ता भटकी 4 साल की बच्ची को परिजन से मिलाया

भोपाल, 15 जनवरी. टीटी नगर इलाके में रास्ता भटकी चार साल की बच्ची को पुलिस ने सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया. बच्चा घर के सामने खेलते समय दूर निकल गई थी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि तुलसी नगर इलाके में एक चार साल की बच्ची मिली है, जो अपने घर का पता नहीं बता पा रही है. सूचना के बाद टीटी नगर इलाके में तैनात डायल 100 के तत्काल मौके पर रवाना किया गया. एफआरवी स्टाप आरक्षक सुनील दांगी और पायलेट योगेंद्र सिकरवार ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लिया. उसके बाद आसपास के इलाके में परिजनों की तलाश शुरू की. इस दौरान बच्ची की बड़ी बहन उसकी खोजबीन करते हुए मिली, जिसे पहचान के बाद सकुशल सौंप दिया गया. बच्ची पंचशील नगर की रहने वाली है. वह शाम को घर के सामने खले रही थी, तभी रास्ता भटक गई और चलते हुए तुलसी नगर तक पहुंच गई थी.

Next Post

डल्लेवाल के ‘स्वास्थ्य सुधार’ दावे पर पंजाब सरकार से सुप्रीम कोर्ट नाराज

Wed Jan 15 , 2025
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने करीब 50 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल रिपीट डल्लेवाल के स्वास्थ्य मापदंडों में ‘सुधार’ के पंजाब सरकार दावे पर बुधवार को नाराजगी जताई और एम्स से राय लेने के लिए उनकी (डल्लेवाल) स्वास्थ्य रिपोर्ट की एक प्रति […]

You May Like