एलियन अर्थ में आदर्श गौरव ने निभाया दस साल के बच्चे का किरदार

मुंबई, 09 सितंबर (वार्ता) अभिनेता आदर्श गौरव ने वेबसीरीज एलियन अर्थ में दस साल के बच्चे का किरदार निभाया है।

आदर्श गौरव, जो अपने बेख़ौफ़ किरदारों के चुनाव के लिए जाने जाते हैं, एक बार फिर अपनी सीमाओं को तोड़ रहे हैं। वेबसीरीज एलियन अर्थ, जो भारत में एफएक्सऔर जियो पर स्ट्रीम हो रही है, में आदर्श ने 10 साल के बच्चे का किरदार निभाया है।एक ऐसा रोल जिसमें गहरी भावनाएँ और लंबी तैयारी की ज़रूरत थी।

बच्चे की सोच और मासूमियत को समझने के लिए आदर्श ने साधारण रिहर्सल से कहीं ज़्यादा मेहनत की। उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया, उनके व्यवहार को करीब से देखा और क्रिएटिव वर्कशॉप्स में हिस्सा लिया, जिससे बचपन की मासूमियत और अनिश्चितता को सही ढंग से पर्दे पर उतार सकें।

अपने अनुभव को साझा करते हुए आदर्श ने कहा, “बच्चे का रोल निभाना मेरे लिए बिल्कुल नया और बेहद समृद्ध अनुभव था। इसने मुझे सिखाया कि कंट्रोल छोड़ना कितना ज़रूरी है। बच्चे बेफिक्री और आज़ादी से जीते हैं, जो हम बड़े होते-होते खो देते हैं। मैंने बच्चों को देखकर सीखा कि वे कैसे सवाल पूछते हैं, छोटी-छोटी बातों में हंसते हैं और अचानक ध्यान भटका लेते हैं।यही सब मेरी परफॉर्मेंस की बुनियाद बना।”

आदर्श ने बताया, “हमने बैंकॉक में एक चाइल्ड साइकॉलजिस्ट एप्रिल के साथ भी सेशन्स किए। वहाँ हम ड्रॉइंग बनाते, क्ले से मूर्तियाँ बनाते, अपने बचपन की कहानियाँ शेयर करते और अपने ‘बचपन वाले वर्ज़न’ से दोबारा जुड़ने की कोशिश करते। ये एक्सरसाइज़ मज़ेदार होने के साथ-साथ गहरी भी थीं।ब स्क्रिप्ट और किरदार की यात्रा इतनी स्पष्ट होती है तो आप खुद को उसे सौंप देते हैं। ये रोल निभाना मेरे लिए आज़ाद करने वाला भी था और चुनौतीपूर्ण भी, क्योंकि इसमें हमेशा याद दिलाना पड़ता था कि एक वयस्क नहीं, बल्कि बच्चे की तरह सोचना है, जो हर चीज़ पहली बार देख रहा है।”

Next Post

कानपुर में वृद्धा के घर में मिला गुमशुदा बालक,माता-पिता से नाराज हो छोड़ा था घर

Tue Sep 9 , 2025
सतना: घर में अकेले छोडक़र माता-पिता का रिश्तेदारी में चले जाना नाबालिग बेटे को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने अपना घर ही छोड़ दिया. लंबी तलाश के बाद बालक को उप्र के कानपुर से खोज निकाला गया.रामपुर बघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी पिता […]

You May Like