शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की गई कार्यवाही

नवभारत न्यूज

रीवा, 10 जनवरी, थाना सोहागी पुलिस सोहागी पहाड़ पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की गई. लगातार हो रहे सडक़ो हादसो के चलते पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई.

सोहागी पहाड़ में हो रहे लगातार एक्सीडेंट के प्रकरणों को देखते हुए थाना सोहागी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में एक्सीडेंट के प्रकरणों की रोकथाम हेतु सोहागी पहाड़ के ऊपर पुलिस सहायता केन्द्र लगाकर चालकों को घाटी में वाहन धीरे चलाने व लंबे दूरी से वाहनों को चलाकर आने वाले चालकों को मुँह धुलने व चाय की व्यवस्था का नवाचार किया गया है. जिसके तारतम्य में 09 जनवरी को सोहागी पहाड़ पर थाना सोहागी पुलिस द्वारा चेकिंग लगाई गई. चेकिंग के दौरान 05 ट्रक चालकों को ब्रीथ एनालाईजर मशीन के माध्यम से चेक किया गया जो शराब के नशे में ट्रक चलाते पाये गये. ट्रक चालकों के शराब के नशे में ट्रक चलाते पाये जाने पर पाँचों ट्रकों को चालकों के कब्जे से जप्त किया गया. मामले को न्यायालय त्योंथर से समक्ष प्रस्तुत किया गया. न्यायालय द्वारा पाँचों ट्रक चालकों पर 10-10 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है.

Next Post

हनुमना और मऊगंज कालेज में बनाए गए लर्निंग लायसेंस

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज मऊगंज, 10 जनवरी, परिवहन विभाग रीवा द्वारा आज कॉलेज के छात्रों के लिए मऊगंज जिले के शासकीय महाविद्यालय हनुमना में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया. लगभग 100 से ज़्यादा की संख्या में छात्र […]

You May Like

मनोरंजन