संघ का दशहरे पर निकलेगा पथ संचलन

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी पर पथ संचलन 12 अक्टूबर को प्रात: 7 से 9 बजे तक निकलेगा। इस दौरान गणवेशधारी स्वयंसेवक घोष की ध्वनि पर कदमताल करते हुए ग्वालियर महानगर के 13 नगरों में निकलेंगे।

ग्वालियर उपनगर का पथ संचलन काली माता मंदिर (कोटेश्वर) से प्रात: 8 बजे प्रारंभ होकर घासमंडी होते हुए सेवानगर पार्क पर समापन होगा। बिरला नगर का प्रात: 8 बजे से जेसी मिल महाविद्यालय से प्रारंभ होकर 9 नंबर पुलिया, मोहन सिंह चक्की, चार शहर का नाका, हजीरा पाताली हनुमान से श्याम हवेली होते हुए जेसी मिल महाविद्यालय पर समाप्त होगा। अंबेडकर(सिद्धेश्वर) नगर का सुबह 8:30 बजे से हेलीपैड ग्राउंड (इंद्रमणी नगर) से प्रारंभ होकर नदीपार टाल होते हुए मुरार थाने के पास मुरार नगर के पथ संचलन में मिलेगा। रामकृष्ण नगर थाटीपुर का पथ संचलन प्रात: 8 बजे से शिवाजी पार्क से जैन स्तंभ, शारदा बालग्राम से जैन स्तंभ, एच ब्लॉक थाटीपुर से थाटीपुर डिस्पेंसरी होते हुए गोविंदपुरी जैन स्तंभ, सरस्वती नगर पार्क से अनुपम नगर में शिवाजी पार्क वाले में मिलन होगा। दीनदयाल नगर का सुबह 8 बजे से अटल पार्क से प्रारंभ होकर आदित्यपुरम संस्कार गार्डन पर समापन होगा।

मुरार नगर का प्रात: 8 बजे से मदन मोहन मंदिर से अग्रसेन चौक, आजाद नगर पार्क से अग्रसेन चौक, मिडिल स्कूल से अग्रसेन चौक पर पहुंचेंगे। यहां से तीनों मिलकर सदर बाजार होते हुए शहीद गेट श्रीकृष्ण वाटिका पर पथ संचलन का समापन होगा। इसी तरह लश्कर जिले का पथ संचलन 12 अक्टूबर को सुबह 7 से 9 बजे तक 7 स्थानों से निकलेगा। जिसके तहत शिवाजी नगर का पथ संचलन माधव महाविद्यालय से शुरू होकर गस्त का ताजिया, राममंदिर, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, गांधी मार्केट, जनकगंज, हनुमान चौराहा होते हुए इसका समापन माधव महाविद्यालय में होगा। इसी तरह केशव नगर, माधव नगर, प्रताप नगर, छत्रसाल नगर, गरगज नगर और विवेकानंद नगर का पथ संचलन विभिन्न स्थानों से होता हुआ अपने निर्धारित स्थल पर पहुंचेगा।

Next Post

उत्कृष्ट की छात्राओं ने संभाग स्तरीय कला उत्सव में लहराया परचम 

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रतलाम। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम की छात्रा याशी सालवी एवं छवि सोनी का समूह नृत्य में तथा अवनी शर्मा का कहानी वाचन में संभाग स्तर से राज्यस्तर के लिए चयन हुआ। संभाग स्तर […]

You May Like

मनोरंजन