राहुल गांधी की संभल यात्रा गठबंधन की विवशता : भाजपा

नयी दिल्ली, 04 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश के संभल यात्रा को रस्म अदायगी और समाजवादी पार्टी से गठबंधन की विवशता करार दिया है।

भाजपा के प्रवक्ता एवं सांसद डाॅ. सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को यहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसद का सत्र चल रहा है और इस सत्र में इंडिया समूह का बिखराव और संविधान के प्रति उनका दुराव देश की जनता को स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि कल राज्यसभा में विपक्षी दल द्वारा नियम 267 के तहत यानी सभी कार्य रोक कर किसी मुद्दे पर चर्चा की जाए, इसके तहत 42 नोटिस आए थे और नौ अलग-अलग नोटिस आए थे, जो इंडिया समूह के दो दलों ने एक विषय के लिए नहीं दिया था। ये स्पष्ट था कि कांग्रेस पार्टी जो अपना एजेंडा लेकर चल रही थी, इंडिया समूह के बाकी दलों ने अपनी राह खुद तय कर ली।

डाॅ. त्रिवेदी ने कहा कि सदन के पटल पर सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की विफलता के बाद श्री गांधी रस्म अदायगी के लिए उत्तर प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्र संभल जाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस पर सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा है कि कांग्रेस औपचारिकता निभा रही है। उन्होंने कहा, “मैं इसे ऐसे कहना चाहूंगा कि कांग्रेस औपचारिकता नहीं विवशता निभा रही है।”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “संभल पर कांग्रेस के किसी नेता ने न कुछ बोला, न ही कुछ लिखा और आज अचानक सिर्फ मीडिया आकर्षण पाने और इंडिया सूमह को साथ न रख पाने की छटपटाहट में ये कार्य किया है।”

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के द्वार पर गोली चलने की घटना के बारे में पूछे जाने पर डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, आर्थिक स्थिति खस्ताहाल होती जा रही है। वहां पर कानून की स्थिति और अपराध निरंतर समस्याजनक होते जा र​हे हैं। आप की सरकार आने के साथ ही हत्याओं और अपराधियों के हौसले बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज पवित्र स्वर्ण मंदिर द्वार पर गोली चलना और एक पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष रहे, उन पर हमले का प्रयास दर्शाता है कि आज पंजाब में स्थिति किस सीमा तक पहुंच गई है। इसका मुख्य कारण ये है कि आम आदमी पार्टी में आपसी खींचतान चल रही है।

Next Post

एसआरएस ग्रुप के अध्यक्ष अनिल जिंदल को धोखाधड़ी के मामले में जमानत दी

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 दिसंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने 770 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एसआरएस ग्रुप के अध्यक्ष अनिल जिंदल की जमानत याचिका को बुधवार को मंजूरी दे दी। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति […]

You May Like