सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही, सीईओ ने दो कर्मचारियों पर लगाया अर्थदंड

सिंगरौली : सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत अधिकारी ने चितरंगी जनपद पंचायत कार्यालय के सहायक विकास विस्तार अधिकारी रामलखन पटेल और सहायक लेखाधिकारी मनरेगा श्रवण कुमार त्रिपाठी पर जुर्माना लगाया है। वहीं अधिरोपित जुर्माने की राशि जिला पंचायत के खाते में जमा कर रशीद उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया हैं। साथ ही ऐसी पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं करने के लिए निर्देशित किया।

मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत माह सितम्बर में लंबित शिकायतें लेवल-1 स्तर पर निर्धारित समयसीमा में बिना जवाब दर्ज होने से अगले स्तर लेवल-2 में आने के कारण नॉट अटेन्डेड घटक में जिले की रैंकिंग प्रभावित हुई है। वहीं सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में हुई शिकायतों को निर्धारित समयसीमा में जवाब दर्ज न करना, कर्तव्य निर्वहन के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता माना है।

जहां प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में निर्धारित समयसीमा में जवाब दर्ज न किये जाने एवं बिना जवाब दर्ज हुए नॉट अटेन्डेड होकर अगले स्तर पर जाने के कारण रामलखन पटेल सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी के खिलाफ 250 रुपये प्रति शिकायत के मान से कुल राशि रुपये 500 का जुर्माना लगाया है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना निर्धारित समयसीमा में जवाब नहीं देने पर श्रवण कुमार त्रिपाठी सहायक लेखाधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत चितरंगी के खिलाफ 250 रुपये प्रति शिकायत के मान से कुल राशि 1750 रुपये का जुर्माना लगाया है। आदेश में कर्मचारियों को सीएम हेल्पलाइन की सभी लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया।

Next Post

गोरबी पुलिस ने 54 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली : गस्त के दौरान गोरबी पुलिस ने चीताही में एक कार से 54 लीटर अवैध शराब पकड़ते हुये कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के […]

You May Like