
विशाखापट्टनम, 09 सितंबर ( वार्ता) बेंगलुरू बुल्स ने इस सीजन के सबसे तेज आलआउट की बदौलत सोमवार को विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 21वें मैच में मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 40-33 से हरा दिया।
पांच मैचों में बुल्स की यह दूसरी जीत है जबिक चार मैचों में हरियाणा को दूसरी हार मिली है।
बुल्स की जीत के हीरो अलीरेजा एम. (12) के अलावा कप्तान योगेश (6) तथा दीपक शंकर (5) रहे। आशीष मलिक ने भी पांच अंक लिया। नवीन कुमार के चोटिल होने से परेशान हरियाणा के लिए शिवम पटारे ने सात अंक लिया जबकि मयंक सैनी ने 6 अंक लिए। असल अंतर शुरुआती पांच मिनट में पैदा हुआ, जब बुल्स ने हरियाणा को आलआउट कर 9-2 की लीड ले ली थी। यहां से हरियाणा ने कई बार वापसी की कोशिश की लेकिन बुल्स के डिफेंस ने उसे नाकाम कर दिया।
बुल्स तीसरे मिनट में ही 4-1 की लीड के साथ हरियाणा को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए। अपनी पिछली रेड पर दो अंक लेने वाले अलीरेजा ने कप्तान जयदीप को आउट कर हरियाणा को आलआउट की ओर धकेला। फिर अलीरेजा ने ही हरियाणा को आलआउट कर बुल्स को 9-2 की लीड दिला दी। आलइन के बाद बुल्स के डिफेंस ने नवीन को दूसरी बार लपका और फिर आशीष ने मल्टीप्वाइंटर के साथ बुल्स को 12-2 से आगे कर दिया।
अपनी पिछली रेड पर दीपक को छकाने वाले मयंक ने अगले प्रयास में सुपर रेड करते हुए हरियाणा की वापसी सुनिश्चित की। फिर डू ओर डाई रेड पर आशीष को लपक हरियणा ने फासला 5 का कर दिया। अब बुल्स के लिए सुपर टैकल आन था। मयंक ने इसके बाद सत्यप्पा को आउट कर बुल्स को आलआउट की ओर धकेला। 10 मिनट बाद बुल्स 13-8 से आगे थे लेकिन योगेश ने मयंक को सुपर टैकल दो अंक ले लिए।
बुल्स हालांकि अधिक देर तक आलआउट नहीं टाल सके। हरियाणा ने स्कोर 13-15 कर दिया था। इस बीच नवीन चोटिल होकर स्ट्रेचर पर बाहर गए। उनके बाहर जाने के बाद बुल्स ने चार अंक की लीड ले ली। इस बीच सेतपाल ने डू ओर डाई रेड पर आशीष को लपक स्कोर 16-19 कर दिया लेकिन घनश्याम का शिकार कर बुल्स फिर चार अंक से आगे हो गए। इसके बाद अलीरेजा ने राहुल को बाहर कर हरियाणा को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया।
हाफटाइम से ठीक पहले शिवम ने हरियाणा को इस स्थिति से निकाल लिया। हाफटाइम तक बुल्स 21-18 से आगे थे। हाफटाइम के बाद आशीष ने सेतपाल को आउट कर फिर वही स्थिति बहाल कर दी। फिर बुल्स के डिफेंस ने शिवम का शिकार कर हरियणा को आलआउट की ओर धकेला लेकिन जयसूर्या ने सुपर रेड के साथ आलआउट टाल दिया। अलीरेजा ने हालांकि हरियाणा को जल्द ही आलआउट पर मजबूर कर बुल्स को 29-22 की लीड दिला दी।
इस बीच अलीरेजा ने सीजन का अपना तीसरा सुपर-10 पूरा किया। फिर जयसूर्या को लपक योगेश ने हाई-5 पूरा किया। 30 मिनट के बाद बुल्स 32-24 से आगे थे। ब्रेक के बाद टाटे ने एक अंक लिया तो अलीरेजा ने दो अंक की रेड के साथ हरियाणा को फिर सुपर की स्थिति में ला दिया लेकिन टाटे ने दो अंक लेकर उसे इस स्थिति से निकाल दिया। चार मिनट बचे थे औऱ बुल्स ने आठ अंक की लीड बनाए रखी थी।
इसी बीच बुल्स के डिफेंडर दीपक ने भी हाई-5 पूरा किया। अब सिर्फ सवा मिनट बचे थे और हरियाणा के लिए फासला पाटने का समय निकल चुका था।
