भोपाल। नगर निगम जोन 12 के कार्यलय के सामने सीवेज विभाग के वाहन चालकों द्वारा हंगामा किया गया। सभी वाहन चालकों का आरोप है, कि विभाग के अधिकारियों ने उनसे अपशब्द व गाली गलोच की. जिसके लेके सभी वाहन चालकों ने माता मंदिर पर बने निगम कार्यलय पहुंच कर इस मामले पर आपत्ति जताते हुए शिकायत की और उनकी शिकायत पर कोई कारवाई नहीं हुई तो सम्भावना है कि मंगलवार 8 अप्रैल से सभी वाहन चालक हड़ताल पर जा सकते है. सोमवार दोपहर सीवेज विभाग से जुड़े कर्मचारी सोनू से जोन 12 की एई ने अभद्रता से बात की जिसके बाद सभी कर्मचारी आक्रोशित हो कर प्रदर्शन पर उतर आए. साथ ही मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष इरफान अल्ताफ ने बताया कि कल, मंगलवार सुबह सभी ड्राइवर एक जगह इकट्टठा होंगे और कोई गाड़ी नहीं चलाएंगे।
जोन 12 की एई की अभद्रता से भड़के सीवेज विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन
