फिल्म निशानची का रोमांटिक गाना ‘नींद भी तेरी’ रिलीज़

मुंबई, (वार्ता) जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म निशानची का रोमांटिक गाना ‘नींद भी तेरी’ रिलीज़ हो गया है।

फिल्म निशानची के निर्माता अजय राय और रंजन सिंह हैं, जबकि इसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है। इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं, जो एक दमदार डबल रोल में नज़र आएंगे। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब, और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म 19 सितंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ इंडिया और ज़ी म्यूज़िक ने आज फिल्म निशानची’ का एक रोमांटिक गाना ‘नींद भी तेरी’ रिलीज़ किया है। इस गाने को मनन भारद्वाज ने कंपोज किया है, लिखा है और गाया है।

मनन भारद्वाज ने कहा, “मैं चाहता था कि नींद भी तेरी उन भावनाओं को दिखाए जिन्हें शब्द हमेशा कह नहीं पाते खामोशी, तड़प, झिझक। यही निशांची की असली कहानी भी है। इसे खुद गाकर मैं वो सच्चाई गाने में डाल पाया, ताकि जब लोग इसे सुनें तो वो सिर्फ गाना न सुनें, बल्कि फिल्म के सफर को भी महसूस करें।”

 

Next Post

राशिफल-पंचांग : 23 अगस्त 2025

Sat Aug 23 , 2025
पंचांग 23 अगस्त 2025:- रा.मि. 01 संवत् 2082 भाद्रपद कृष्ण अमावस्या शनिवासरे दिन 11/8, मघा नक्षत्रे रात 1/35, परिघ योगे दिन 3/5, नाग करणे सू.उ. 5/38 सू.अ. 6/22, चन्द्रचार सिंह, पर्व- स्नानदान अमावस्या, कुशोत्पाटनी अमावस्या, शु.रा. 5,7,8,11,12,3 अ.रा. 6,9,10,1,2,4 शुभांक- 7,9,3. ——————————————————— आज जिनका जन्म दिन है- उनका आगामी वर्ष: […]

You May Like