बीना: पितृपक्ष के अवसर पर उषा चौबे परिवार द्वारा मां जागेश्वरी शक्तिपीठ धाम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस पर कथा व्यास पंडित जय नारायण शास्त्री के श्रीमुख से कथा प्रारंभ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद्भागवत श्रवण से जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है और अनेक जन्मों के पाप नष्ट होकर शुभ कर्मों की वृद्धि होती है। उन्होंने नारद और धुंधकारी प्रेत की कथा का उदाहरण देते हुए बताया कि भागवत श्रवण से ही प्रेत योनि से मुक्ति संभव हुई।अंत में सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर मुख्य यजमान आशीष चौबे, विकास चौबे, सचिन चौबे सहित अनेक गणमान्यजन व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
