पितृपक्ष पर मां जागेश्वरी धाम में भागवत कथा का शुभारंभ

बीना: पितृपक्ष के अवसर पर उषा चौबे परिवार द्वारा मां जागेश्वरी शक्तिपीठ धाम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस पर कथा व्यास पंडित जय नारायण शास्त्री के श्रीमुख से कथा प्रारंभ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद्भागवत श्रवण से जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है और अनेक जन्मों के पाप नष्ट होकर शुभ कर्मों की वृद्धि होती है। उन्होंने नारद और धुंधकारी प्रेत की कथा का उदाहरण देते हुए बताया कि भागवत श्रवण से ही प्रेत योनि से मुक्ति संभव हुई।अंत में सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर मुख्य यजमान आशीष चौबे, विकास चौबे, सचिन चौबे सहित अनेक गणमान्यजन व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Next Post

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 121 कर्मचारियों का सम्मान

Mon Sep 8 , 2025
सीहोर:शिक्षक दिवसपर शिक्षा विभाग में रचनात्मक योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रान्तीय शिक्षक संघ द्वारा सम्मानित किया गया.जिला स्तरीय सम्मान समारोह के लिए शिक्षा विभाग के शिक्षक, नवीन शिक्षक संवर्ग, सहायक शिक्षक, लिपिक, भृत्य से कुल 121 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह आवासीय विद्यालय के सभागार में अतिथिगण […]

You May Like