रॉयल भूटान आर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने ओटीए गया का किया दौरा

फुन्चोलिंग (भूटान)/गया 03 फरवरी (वार्ता) भारत और भूटान के बीच सांस्कृतिक व सैन्य सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए ) का दौरा किया।

इस दौरे के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने ओटीए गया में प्रशिक्षित हो रहे अधिकारी कैडेट्स की कठोर प्रशिक्षण प्रक्रिया और उनके अनुशासित दैनिक जीवन का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रमों, शारीरिक और मानसिक मजबूती को बढ़ाने वाले अभ्यासों तथा नेतृत्व कौशल विकसित करने वाली गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सेना के उन्नत प्रशिक्षण मानकों की सराहना की और इससे जुड़े महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए।

यह दौरा भूटान के उच्च सैन्य अधिकारियों की भारत यात्रा के छह दिवसीय कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और अधिक गहरा करना और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के नए अवसरों का पता लगाना है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल भारतीय सेना के विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों और प्रशिक्षण केंद्रों का भी दौरा करेगा।

भारत और भूटान दशकों से घनिष्ठ सैन्य संबंध साझा करते आए हैं। दोनों देशों के बीच नियमित रूप से संयुक्त सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण कार्यक्रम और रणनीतिक रक्षा साझेदारी होती रही है। यह दौरा दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी समझ और सहयोग को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

इस तरह की उच्चस्तरीय बैठकों और दौरे से भारत और भूटान के रक्षा संबंधों में नए आयाम जुड़ेंगे और यह आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय सुरक्षा और रणनीतिक सहयोग को और अधिक मजबूत बनाएगा।

Next Post

पलामू जिले में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सौ दिन में 70 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 03 फरवरी (वार्ता) केन्द्र सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ (बीबीबीपी) अभियान के तहत झारखंड के पलामू जिले में प्रशासन और समाज कल्याण कार्यालय की ओर से शुरू किए गए ‘100 दिन संकल्प अभियान’ के […]

You May Like

मनोरंजन