भोपाल, 27 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे के टिकट चेकिंग दल ने अनुचित तरीके से यात्रा करने के 218 मामले पकड़ कर एक लाख 21 हजार से अधिक राशि का राजस्व अर्जित किया है।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल स्टेशन पर सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में विभाग के 02 पर्यवेक्षक और 20 टिकट चेकिंग स्टाफ ने 28 ट्रेनों के यात्रियों के टिकटों की जांच की। इस दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट और बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने के वाले 218 यात्री पकड़ कर उनसे एक लाख 21 हजार 355 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया।
उन्होंने बताया कि टिकटों की जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 110 यात्री पकड़े गए, जिनसे 68 हजार 605 रुपए का राजस्व वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 105 यात्रियों से 52 हजार 300 रुपए का राजस्व वसूला गया। इसीप्रकार बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे और स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 3 यात्री मिले, जिनसे 450 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने और स्टेशन परिसर में गंदगी नहीं करने की समझाईश भी दी गई।