आरोपी चोरी के मोबाइलों में रकम करता था ट्रांसफर 

भोपाल। ट्रेनों में चोरी की वारदात करने वाले एक शातिर चोर को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. भोपाल की रहने वाली महिला की शिकायत के बाद जीआरपी ने सतर्कता दिखाते हुए. आरोपी चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक भोपाल निवासी फरियादिया जो कि शरह में ही एक शासकीय अस्पताल में कार्यरत है. शासन की तरफ से बेंगलुरु मे आयोजित प्रशिक्षण के लिए बीते 3 अगस्त को ट्रेन क्रमांक 22692 राजधानी एक्सप्रेस से बेंगलुरु के लिए वह रवाना हुई थी. फरियादिया ट्रेन के कोच न0 A3 मे बर्थ क्रमांक 13 पर भोपाल से बेंगलुरु की यात्रा कर रही थी. यात्रा के दौरान फरियादिया अपना एक भूरे रंग का स्लिंग बैग जिसे फरियादिया अपने पास बर्थ पर रखकर सो गई थी. फरियादिया ने ट्रेन के रेल्वे स्टेशन इटारसी पहुँचने के पूर्व नींद खुलने पर देखा तो बर्थ पर रखा उनका बैग कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया था. बैग मे एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग रु. 33,000/- ,10 ग्राम सोने की चेन कीमती 70,000/-रुपए, एक आईडी कार्ड, एसबीआई डेबिट कार्ड, कुल कीमती सामान रु. 1,03,000/-रु0 का था. सामान चोरी होने की रिपोर्ट फरियादिया ने जीआरपी थाना बेंगलुरु से की गई थी. जीआरपी थाना बेंगलुरु से शून्य पर दर्ज प्रकरण की डायरी 7 अगस्त को प्राप्त होने पर थाना जीआरपी इटारसी में अपराध कायम कर विवेचना मे लिया.

प्रकरण मे अपराध की गंभीरता को रखते हुये पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान मे लेकर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक संजय चौकसे के नेत्रत्व मे एक विशेष टीम गठित की. इस दौरान 4 सितंबर को जीआरपी को सूचना मिली कि रेल्वे स्टेशन इटारसी के पार्सल आफिस के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ है, जो आने जाने वाले लोगों को महंगे मोबाइल बहुत सस्ते मे बेंचने की बात कर रहा है. आरोपी से पूछताछ में उसने यात्री ट्रेनों मे चोरी करना की बात को स्वीकार किया. आरोपी के ट्रालीबैग की तलाशी लेने पर उसमें एक सोने की चैन, 12 नग नए आईफोन एवं 12 नग एंड्रोयड़ फोन अलग-अलगकंपनियो के और एक लेनावो कंपनी का लैपटॉप बरामद हुआ है.

आरोपी ने बताया कि फरियादिया के चोरी किए गए मोबाइल की सिम निकाल कर मोबाइल को उसी ट्रेन के दूसरे कोच के डस्टबिन में फेंका था. इसके साथ ही बैग में मिले हुये 1500 रूपये खाने पीने मे खर्च कर दिया. फरियादिया की सिम उसने अपने दूसरे मोबाइल में डाल कर चोरी किये गये दूसरे मोबाइलों में डाल कर उसके आधार कार्ड से पासवर्ड रीसेट कर ऑनलाइन गिफ्ट बाउचर खरीदकर रकम को ऑनलाइन बैटिंग ( जुआँ ) एप के माध्यम से जुआँ खेलना बताया. आरोपी द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार चोरी के मोबाइल व उनकी सिम का उपयोग कर ऑनलाइन बैटिंग (जुआँ) से जीती गई रकम से एप्पल कंपनी के मोबाइल एवं लेनावो कंपनी का उक्त लैपटॉप खरीदना बताया गया. आरोपी के पास बरामद 12 अन्य मोबाइलों को उसने अलग-अलग यात्री ट्रेनों से यात्रियों के सोते समय चोरी करना बताया. आरोपी की पहचान शौकत अली के रुप में की गई है. आरोपी को जेएमएफ़सी न्यायालय इटारसी पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

Next Post

गणेश विसर्जन के दौरान वनकर्मी बेहोश, भीड़ हटाने पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

Sun Sep 7 , 2025
बैतूल। शहर के लल्ली चौक पर रविवार सुबह गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। गोला गणेश समिति की प्रतिमा के साथ चल रहे वन विभाग के कर्मचारी संजीव गवांडे अचानक बेहोश हो गए। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा […]

You May Like