
नलखेड़ा। अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने रिमझिम बारिश के बीच भगवान गणेश की प्रतिमाओं का उत्साहपूर्वक विसर्जन किया. सुबह से ही घरों में पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं को लखुंदर नदी ले जाकर विदाई दी गई. दोपहर से रात तक गाजे-बाजे, गुलाल और झांकियों के साथ चल समारोह नगर में घूमते रहे. स्कूली बच्चों ने भी ट्रैक्टर-ट्रॉली में गणपति की प्रतिमा बैठाकर नगर भ्रमण कराया और नृत्य करते हुए बप्पा से अगले बरस जल्दी आने की कामना की. प्रशासन ने नदी घाटों व विसर्जन स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की. वहीं अखाड़ों ने करतब दिखाकर माहौल को आकर्षक बनाया. जगह-जगह नागरिकों ने झांकियों व कलाकारों का स्वागत किया. भक्तिमय वातावरण में देर रात तक प्रतिमाओं का विसर्जन चलता रहा.
