रिमझिम बारिश में धूमधाम से बप्पा का विसर्जन

नलखेड़ा। अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने रिमझिम बारिश के बीच भगवान गणेश की प्रतिमाओं का उत्साहपूर्वक विसर्जन किया. सुबह से ही घरों में पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं को लखुंदर नदी ले जाकर विदाई दी गई. दोपहर से रात तक गाजे-बाजे, गुलाल और झांकियों के साथ चल समारोह नगर में घूमते रहे. स्कूली बच्चों ने भी ट्रैक्टर-ट्रॉली में गणपति की प्रतिमा बैठाकर नगर भ्रमण कराया और नृत्य करते हुए बप्पा से अगले बरस जल्दी आने की कामना की. प्रशासन ने नदी घाटों व विसर्जन स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की. वहीं अखाड़ों ने करतब दिखाकर माहौल को आकर्षक बनाया. जगह-जगह नागरिकों ने झांकियों व कलाकारों का स्वागत किया. भक्तिमय वातावरण में देर रात तक प्रतिमाओं का विसर्जन चलता रहा.

Next Post

चन्द्रग्रहण के कारण ओंकारेश्वर मंदिर की पूजन एवं अन्य व्यवस्थाओं में रहेगा परिवर्तन

Sat Sep 6 , 2025
ओंकारेश्वर। रविवार को लगने वाले चन्द्रग्रहण के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर की पूजन एवं अन्य व्यवस्थाओं में निम्नानुसार परिवर्तन रहेगा। मंदिर के पट प्रात: 05.00 बजे पूर्ववत खुलेंगे तथा भक्तजन भगवान श्री ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन कर सकेंगे। गर्भगृह में जल, फूल, बेलपत्र एवं अन्य पूजन सामग्री ले जाना प्रतिबंधित […]

You May Like