जबलपुर: जिले के किसान प्रतिनिधियों ने कलेक्टर कार्यालय में नवागत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से सौजन्य भेंट की। भारत कृषक समाज के अध्यक्ष इंजी. के के अग्रवाल ने उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की जबलपुर जिला कृषक बाहुल्य जिला है, हमें पूरा भरोसा है की नए कलेक्टर किसानों को न केवल प्राथमिकता देंगे, वरन किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से हो सकेगा।
उनके नेतृत्व में जिला प्रशासन और अधिक चुस्त दुरुस्त होगा व किसान निर्विघ्न, सुख, शांति से अपना कृषि का व्यवसाय कर पाएंगे। कलेक्टर से भेंट के उपरांत किसान प्रतिनिधियों ने उपसंचालक कृषि एस के निगम से भेंट कर किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर विशेष रूप से खाद वितरण की मैदानी परेशानियों व स्थितियों से उन्हें अवगत कराते हुए वितरण व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग की।
फसल बीमा की विसंगतियों, रबी की फसलों के बीजों की आपूर्ती, किसानों के लंबित भुगतान आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर भारत कृषक समाज के रूपेंद्र पटेल, सुभाष चंद्रा, प्रमोद मरवाहा, रामगोपाल पटेल, रामकिशन पटेल, जितेंद्र देसी, रामेश्वर अवस्थी, अनिल चिले, सी एल शर्मा, संजय जैन, अशोक पटेल, उमाशंकर पटेल, मुकेश पटेल, सुनील राय, सुरेश पटेल,अतुल विश्वकर्मा, विनय चौहान, साहित्य यादव, बृजेश पाल आदि जिले की सभी तहसील से कृषक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
