
सरई। ग्राम गोरा निवासी युवक पुष्पेंद्र साहू की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में अब तक पुलिस कोई ठोस सुराग नहीं जुटा सकी है। पुष्पेंद्र 7 जुलाई को घर से लापता हुआ था और 19 जुलाई को उसका कंकाल घर से करीब चार किलोमीटर दूर जंगल के रेत के गड्ढे से बरामद हुआ था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग को लेकर शनिवार को थाने के सामने धरना व अनशन शुरू कर दिया।
धरना स्थल पर पहुंचे एसडीओपी गायत्री तिवारी और टीआई जितेंद्र सिंह भदौरिया ने परिजनों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा। आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।
सुरक्षा के लिए छह जवान तैनात
परिजनों ने अज्ञात आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। प्रशासन ने छह जवानों को शिफ्ट में तैनात करने का निर्णय लिया है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सीएसपी, एसडीएम, एसडीओपी और थाना व चौकी प्रभारियों की टीम गठित कर जांच और निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है।
