
मुरैना। शक्कर कारखाना संघर्ष समिति की यात्रा तीसरे दिन सबलगढ़ पहुंची। पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्रा ने कहा कि सरकार फैक्ट्री की जमीन को छोटे-छोटे प्लॉट काटकर बेचना चाहती है। शक्कर कारखाना चलाओ संघर्ष समिति कैलारस की जन जागरण यात्रा जैसे ही तीसरे दिन सबलगढ़ पहुंची, स्थानीय लोगों का काफिला इससे जुड़ गया। यात्रा ने शाम 4 बजे सबलगढ़ में प्रवेश किया। यह यात्रा पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्रा के नेतृत्व में चल रही है।
