
ग्वालियर। मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा ग्वालियर रविवार 14 सितंबर को हिन्दी दिवस पर हिन्दी को बढावा देने वाले हिन्दी सेवी, आदर्श शिक्षक एवं शिक्षिका एवं अहिन्दी भाषी साहित्यकार को मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा दौलतगंज पर सायं 5 बजे सम्मानित करेगी।
मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा के अध्यक्ष डा कुमार संजीव, मंत्री उपेन्द्र कस्तुरे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर, विशिष्ट अतिथि सूर्या रोशनी मालनपुर के महाप्रबंधक मुकुल चतुर्वेदी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश तोमर करेंगे। हिन्दी सेवी सम्मान 2025 डा प्रवीण गुगनानी को, आदर्श शिक्षक सम्मान 2025 वसंत राव धुमाल को, आदर्श शिक्षिका सम्मान 2025 डा मधुलता जैन को तथा अहिन्दी भाषी हिन्दीसेवी सम्मान 2025 महाराज कुमार होजाई डम्वा सिंह को दिया जाएगा। सभा अध्यक्ष डा कुमार संजीव, मंत्री उपेन्द्र कस्तुरे ने सभी हिन्दी साहित्य सेवियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
