
मंडला। किसानों की सुविधा और उन्हें ऋण, बीज व खाद जैसी सेवाएँ आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का विभाजन कर पुनर्गठन किया है। मंडला जिले में भी इस योजना के तहत लगभग 20 समितियों का पुनर्गठन किया जा चुका है और अध्यक्षों की नियुक्ति भी हो चुकी है।
लेकिन विभागीय सुस्ती के चलते नवनियुक्त अध्यक्षों को प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे हैं। तीन माह बीत जाने के बाद भी सहकारिता विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से समितियों का संचालन अटका हुआ है। ऐसे में नवनियुक्त अध्यक्ष खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
इसी कड़ी में हिरदेनगर लेम्पस से विभाजित अमगवां समिति के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर (शेरा) ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि शीघ्र प्रमाण पत्र जारी किए जाएं, ताकि नवगठित समितियों का संचालन किसानों के हित में प्रभावी ढंग से किया जा सके।
