महाकुंभ कार्यो में गुणवत्ता से समझौता नहीं, तकनीकी अड़चनें होंगी दूर

उज्जैन: सिंहस्थ-2028 की भव्य तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मेला अधिकारी आशीष सिंह ने विभिन्न विभागों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों को तय समयसीमा में पूरा किया जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो.मेला अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं में तकनीकी अथवा अन्य बाधाएं सामने आ रही हैं, उनका निराकरण आपसी समन्वय और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
परियोजनाओं पर एक नजर
प्रमुख परियोजनाओं जैसे रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोपवे, खान डायवर्जन क्लोज डक्ट, सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना, जयसिंहपुरा रेलवे अंडरपास, सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक ब्रिज तक चौड़ीकरण, इंदिरा गांधी चौराहा से चामुंडा माता चौराहा के बीच समानांतर आरओबी, लालपुर डाउनस्ट्रीम पर क्षिप्रा नदी पर फोरलेन पुल सहित अन्य विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई.
रेलवे से तालमेल
नगर निगम अधिकारियों को मेला अधिकारी ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे माइक्रो प्लानिंग तैयार कर निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराएं. रेलवे विभाग से बेहतर तालमेल के लिए दो नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने को भी कहा गया, ताकि समय-समय पर रेलवे संबंधी तकनीकी समस्याओं का समाधान शीघ्र हो सके.
रेलवे अफसर ने दिया भरोसा
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने भी विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी और विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के.एल. मीणा ने भरोसा दिलाया कि रेलवे से जुड़ी सभी तकनीकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा.
ये रहे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, वरिष्ठ अधिकारी विवेक ढांड सहित संबंधित विभागों और रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे.
इनका कहना
सिंहस्थ-2028 केवल उज्जैन का नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव है. ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों से इस महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाया जाए.
– आशीष सिंह, सिंहस्थ मेला अधिकारी उज्जैन

Next Post

तीन दिन में सुधार कार्य करे अन्यथा ब्लैकलिस्टेड किए जाओगे

Sat Sep 6 , 2025
इंदौर: शहर में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज की खराब सर्विस रोड ठीक नहीं करने को लेकर महापौर ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की. शहर की खराब सड़कों पर जलजमाव और यातायात जाम होने से व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जबकि बारिश के पहले ही सभी एजेंसियों को स्पष्ट […]

You May Like