
विदिशा। रायसेन-भोपाल सहित ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण बेतवा नदी उफान पर है। पिछले दो-तीन दिनों से जारी वर्षा से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। इसका असर चरण तीर्थ घाट, रामघाट और बड़े वाले घाट पर साफ दिख रहा है, जहां घाटों पर बने छोटे-छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।
