बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ा, घाटों के मंदिर जलमग्न

विदिशा। रायसेन-भोपाल सहित ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण बेतवा नदी उफान पर है। पिछले दो-तीन दिनों से जारी वर्षा से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। इसका असर चरण तीर्थ घाट, रामघाट और बड़े वाले घाट पर साफ दिख रहा है, जहां घाटों पर बने छोटे-छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Next Post

पति से नाराज होकर महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत

Fri Sep 5 , 2025
भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. महिला को इलाज के लिए रोशनपुरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया […]

You May Like