
छिंदवाड़ा/ परासिया। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर चांदामेटा में निकाली गई रैली उस समय विवादों में घिर गई, जब कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। इस घटना को लेकर विहिप ने आपत्ति दर्ज कराते हुए एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा और कथित युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संज्ञान लिया और फिलिस्तीनी झंडा लहराने वाले युवक को राउंडअप कर पूछताछ शुरू की। देर शाम तक पुलिस की जांच प्रक्रिया जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के चलते क्षेत्र में हलचल मच गई और सामाजिक-धार्मिक संगठनों की निगाहें पुलिस की जांच पर टिकी हुई हैं।
