चांदामेटा में युवकों ने लहराया फिलिस्तीनी झंडा, विवाद बढ़ा

छिंदवाड़ा/ परासिया। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर चांदामेटा में निकाली गई रैली उस समय विवादों में घिर गई, जब कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। इस घटना को लेकर विहिप ने आपत्ति दर्ज कराते हुए एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा और कथित युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संज्ञान लिया और फिलिस्तीनी झंडा लहराने वाले युवक को राउंडअप कर पूछताछ शुरू की। देर शाम तक पुलिस की जांच प्रक्रिया जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के चलते क्षेत्र में हलचल मच गई और सामाजिक-धार्मिक संगठनों की निगाहें पुलिस की जांच पर टिकी हुई हैं।

Next Post

मोबाइल रिकवरी में मंडला पुलिस अव्वल, 74% रिकवरी दर से वेस्ट जोन में पहला स्थान

Fri Sep 5 , 2025
मंडला। सीईआईआर पोर्टल का उपयोग कर मंडला पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल बरामदगी में नया कीर्तिमान बनाया है। गोवा में आयोजित पश्चिम क्षेत्र सुरक्षा सम्मेलन में मंडला पुलिस को 74 प्रतिशत रिकवरी दर के साथ वेस्ट जोन में प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया गया। पिछले डेढ़ साल में पुलिस ने […]

You May Like