खजुराहो में राष्ट्रीय कार्यशाला में आर्द्रभूमि प्रबंधन पर विशेषज्ञों रखें सुझाव

पन्ना। टाइगर रिजर्व और भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में खजुराहो में 3 से 4 सितंबर तक दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसका शुभारंभ प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. एन. अम्बाडे ने किया। कार्यशाला में देशभर से आए 56 आईएफएस अधिकारी और लगभग 20 विषय एवं तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए।

विशेषज्ञों ने आर्द्रभूमि प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों, विकल्पों और समाधान पर प्रस्तुतिकरण दिया। इसमें जागरूकता बढ़ाने, डेटा संग्रहण व मानचित्रण, नीतियों और प्रबंधन योजनाओं का विकास, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने तथा अंतर संस्थागत समन्वय जैसे बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई। समापन अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार और अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल भी उपस्थित रहे। कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Next Post

बैंक एवं ATM सुरक्षा को लेकर पुलिस की अहम बैठक

Fri Sep 5 , 2025
सीधी। जिले में बैंक और एटीएम की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव ने की। इसमें लीड बैंक प्रबंधक, सभी बैंक शाखा प्रबंधक, डीएसपी मुख्यालय अमन मिश्रा और कोतवाली थाना […]

You May Like