
इंदौर। आज बसों के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहर के सफाई मित्रों के साथ बैठकर भोजन किया. उन्होंने सफाई कर्मियों को इंदौर की नंबर-वन पहचान का असली सिपाही बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने स्वच्छता के लिए हर बार नई चुनौतियां दीं, लेकिन इंदौर के सफाई मित्रों ने उन्हें स्वीकार कर शहर को लगातार नंबर-वन बनाया.
सीएम ने कहा,अब स्वच्छता का इंदौर से सात जन्मों का नाता हो गया है, यहां जो होता है, सर्वश्रेष्ठ होता है. सफाई मित्रों ने भी मुख्यमंत्री के इस कदम को सम्मान की तरह माना और कहा कि जब सीएम उनके साथ बैठकर भोजन करते हैं, तो लगता है कि उनकी मेहनत को असली पहचान मिल रही है.
