CM ने सफाई मित्रों संग बैठकर किया भोजन

इंदौर। आज बसों के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहर के सफाई मित्रों के साथ बैठकर भोजन किया. उन्होंने सफाई कर्मियों को इंदौर की नंबर-वन पहचान का असली सिपाही बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने स्वच्छता के लिए हर बार नई चुनौतियां दीं, लेकिन इंदौर के सफाई मित्रों ने उन्हें स्वीकार कर शहर को लगातार नंबर-वन बनाया.

सीएम ने कहा,अब स्वच्छता का इंदौर से सात जन्मों का नाता हो गया है, यहां जो होता है, सर्वश्रेष्ठ होता है. सफाई मित्रों ने भी मुख्यमंत्री के इस कदम को सम्मान की तरह माना और कहा कि जब सीएम उनके साथ बैठकर भोजन करते हैं, तो लगता है कि उनकी मेहनत को असली पहचान मिल रही है.

Next Post

बैंक अधिकारी और हाउसकीपर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

Thu Sep 4 , 2025
इंदौर. भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की सख्त मुहिम के बीच गुरुवार को इंदौर लोकायुक्त टीम ने झाबुआ जिले के खवासा में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर और शाखा में तैनात हाउसकीपर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा. आरोपी लोन स्वीकृति के नाम पर 40 हजार रुपए की मांग […]

You May Like