
जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश खेत में पड़ी मिली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक शंकर सिंह गौड़ 19 वर्ष निवासी लालमाटी टोला उमरिया ने सूचना दी कि मंगलवार को यशवंत सिंह गोंड़ 22 वर्ष का शव रमेश गोंड़ के खेत में साजा के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। यशवंत के गले में नायलोन की रस्सी लगी हुयी थी।
