खेत में मिली लाश

जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश खेत में पड़ी मिली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक शंकर सिंह गौड़ 19 वर्ष निवासी लालमाटी टोला उमरिया ने सूचना दी कि मंगलवार को यशवंत सिंह गोंड़ 22 वर्ष का शव रमेश गोंड़ के खेत में साजा के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। यशवंत के गले में नायलोन की रस्सी लगी हुयी थी।

Next Post

रंगदारी नहीं देने पर चाकूबाजी, वृद्ध, युवक घायल

Wed Sep 3 , 2025
जबलपुर। विजय नगर एवं मझौली थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने चाकूबाजी करते हुए वृद्ध और युवक को घायल कर दिया। मझौली पुलिस के मुताबिक रवि प्रकाश गर्ग 60 वर्ष निवासी काकरदेही मझौली ने रिपेार्ट दज कराई कि उसकी रानीताल में अनाज गल्ला खरीदने बेचने की दुकान […]

You May Like