शोरूम के केश काउंटर से 80 हजार चोरी

खरीदी करनेे पहुंचे ग्राहक निकले चोर, सीसीटीव्ही कैमरे में वारदात कैद
जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत जॉकी शोरूम के केश काउंण्टर से 80 हजार रूपए चोरी हो गए। चोरी युवक एवं युवती ने की है जो ग्राहक बनकर पहुंचे थे।
पुलिस के मुताबिक विकास माकन 49 वर्ष निवासी सेनिक सोसायटी साई बारात घर के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गोरखपुर कटंगा में जॉकी शोरूम नाम से जाकी स्टोर का संचालन करता है, उसके स्टोर में 5 सदस्य कार्य करते हैं.

स्टोर प्रतिदिन लगभग 10-30 बजे सुबह खोलते हैं एवं रात लगभग 10 बजे बंद कर देते हैं। मैनेजर गिरिधर रैदास ने सुबह लगभग 10-30 बजे स्टोर खोला था लगभग 10-52 बजे एक लडक़ा जिसकी उम्र लगभग 25-30 वर्ष के एक लडक़ी उम्र लगभग 20-25 वर्ष की स्टोर पर आये और सामान खरीदने के बहाने लडक़ा कैश काउण्टर से 500- 500 रूपये की 2 गड्डी नोट लगभग 70-80 हजार रूपये चोरी कर केश काउण्टर में ताला बंद कर कैश काउण्टर की चाबी अपने साथ लेकर चले गये।

Next Post

डिवाईडर से टकराकर ऑटो पलटा, तीन घायल

Tue Apr 1 , 2025
जबलपुर: ओमती थाना अंतर्गत घोड़ा अस्पताल के तिराहे के पास एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर पलट गया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।पुलिस के मुताबिक आफाक खान 25 वर्ष निवासी आनंद नगर अधारताल ने रिपेार्ट दर्ज […]

You May Like