डिवाईडर से टकराकर ऑटो पलटा, तीन घायल

जबलपुर: ओमती थाना अंतर्गत घोड़ा अस्पताल के तिराहे के पास एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर पलट गया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।पुलिस के मुताबिक आफाक खान 25 वर्ष निवासी आनंद नगर अधारताल ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि कबाड का व्यापार करता है, उसके यहां काम करने वाली सीता बाई यादव, रामलाल पटैल एवं सुखिया बाई उसके पास आये और काम का पैसा मांगने लगे तो उसने कहा कि ईद के बाद पैसा दे दूंगा तो तीनों राशन न होने पर राशन दिलाने के लिये कहने लगे.

उसने तीनों को गलगला से राशन दिलवाने के लिये कहा और तीनों को आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6771 में बैठाया और गलगला बाजार चलने के लिये कहा एवं अपनी मोटर सायकल से आटो के पीछे पीछे चलने लगा। दोपहर लगभग 2-15 बजे घोड़ा अस्पताल के तिराहे के पास आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6771 का चालक आटो को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आटो को डिवाईडर से टक्कर मार दिया जिससे आटो पलट गया जिससे आटो में बैठी सीता बाई यादव, सुखिया बाई एवं रामलाल पटैल को हाथ पैर में चोटें आयीं।

Next Post

अतुलकर को जबलपुर के आईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा

Tue Apr 1 , 2025
भोपाल: राज्य सरकार ने आज 2007 बैच के आईपीएस और छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी सचिन अतुलकर को जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपने का आदेश जारी किया है। गौरतलब है कल 31 मार्च को जबलपुर रेंज के आईजी अनिल सिंह कुशवाह रिटायर हो गए हैं। […]

You May Like