हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम आयोजित

इटारसी। शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 550 विद्यार्थी एवं शिक्षक शामिल हुए।

कार्यक्रम में शाला प्राचार्य एन.पी. चौधरी, उपप्राचार्य उपेंद्र साहू, माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती लाइक ए. खान, प्राथमिक प्रधान पाठक के.के. मालवीय, वरिष्ठ शिक्षक देवेंद्र पटेल, आशीष श्रीवास, विकास साहू, यू.के. दीवान सहित सभी शिक्षकों ने सहभागिता की।

प्राचार्य एम.पी. चौधरी ने संकल्प पत्र में अंकित बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को विद्यालय एवं शिक्षक के प्रति उत्तरदायित्व समझाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि संस्कारों का तीर्थ है, जहां सद्भावना, प्रेम और भाईचारा विकसित होता है।

 

 

Next Post

मित्र मिलन काव्य गोष्ठी में कविताओं की गूंज

Wed Sep 3 , 2025
इटारसी। नाविक काव्य परिषद् इटारसी द्वारा कविवर नारायण श्रीवास्तव करेली के मुख्य आतिथ्य में मित्र मिलन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कश्मीर सिंह उप्पल ने की और संचालन हिमांशु शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्थानीय एवं नर्मदापुरम से पधारे कवियों में प्रदीप दुबे दीप, […]

You May Like