
छिंदवाड़ा। कांग्रेस कार्यालय के सामने भाजपा द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन रोके जाने के दौरान गुलाबी गैंग की कमांडर और कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। रविवार को तहसीलदार और एसडीएम की अनुपस्थिति के चलते उन्हें जमानत नहीं मिल सकी, अब आज कोर्ट में पेशी के बाद जमानत पर सुनवाई होगी।
गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अधिवक्ता कोतवाली पहुंचे और उन्हें जमानत दिलाने का प्रयास किया। फिलहाल वर्मा को महिला पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है। टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि पुराने मामलों के आधार पर कार्रवाई की गई है।
दुकान में तोड़फोड़ का मामला भी जुड़ा
पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले पूर्णिमा वर्मा ने अवैध अहातों को हटाने के दौरान बस स्टैंड और फव्वारा चौक स्थित शराब दुकान के पास दुकानदारों से विवाद किया था। इस दौरान उन्होंने दुकानों में तोड़फोड़ की और गाली-गलौज भी की, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इसी के साथ अन्य पुराने मामलों को मिलाकर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
