
रायसेन। एकीकृत शासकीय पाठ शाला ग्राम बारला में 40 वर्ष 5 माह तक पदस्थ रहे सहायक शिक्षक शहजाद खान जो कि रिटायर्ड हो गए हैं।इस उपलक्ष्य में ग्राम बारला में उनके सेवा निवृत्त होने पर समारोह पूर्वकआयोजन किया गया।जिसमें ग्राम के लोग एवं उनके मित्रजन एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी शिक्षक वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर सहायक शिक्षक श्री खान के सराहनीय कार्यकाल और योगदान के लिए सभी ने उनकी सराहना करते हुए उनकी कार्यशैली की तारीफ की करते हुए उनका शाल श्रीफल देकर हारफ़ूलों से स्वागत किया। सहायक शिक्षक के रूप में उन्होंने ग्राम बारला में रहकर राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारे की मिसाल को पेश करते हुए ग्रामीणों का मन जीत लिया। उनके सेवानिवृत्त होने पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राएं भावुक नजर आए । सहायक शिक्षक शहजाद खान ने सभी ग्राम बारला वासियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम बारला के लोगों का मुझे हमेशा प्रेम सहयोग मिला है और जो उन्होंने प्रेम और स्नेह उन्होंने मुझे इतने वर्षों तक दिया उसे में कभी जिंदगी में भुला नहीं सकता ।उन्होंने कहा कि भले ही वह सेवा निवृत्त हो गए हो इसके बाद भी वह बारला गांव आते रहेंगे। इसके पश्चात सामूहिक सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
