सतना /कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल के परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान ट्रामा यूनिट के सामने स्थित पार्किंग और बन रहे 100 बेड हॉस्पिटल के निर्माण स्थल का अवलोकन किया। कार्यपालन यंत्री पीआईयू ने बताया कि अस्पताल परिसर की रिक्त 3600 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 25 करोड़ की लागत से 100 बेड हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 16 डॉक्टरों के आउटडोर चेम्बर्स एवं वार्ड भी बनेंगे। कलेक्टर ने निर्माणाधीन अस्पताल भवन और वाहनों की पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण कर भवन में बेसमेंट पार्किंग की संभावनाएं भी देखी। उन्होंने अस्पताल परिसर के दक्षिणी भाग में स्थित खोबा मंडी की रिक्त शासकीय भूमि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला, आरएमओ देवेन्द्र सिंह, अस्पताल के चिकित्सक एवं निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
———2
*मैहर कलेक्टर ने किया उप तहसील कोर्ट का निरीक्षण*
सतना 14 फरवरी 2025/मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ ने राजस्व कार्यों में गति देने के उद्देश्य से शुक्रवार को मैहर जिले के तहसील कार्यालय बदेरा उप तहसील के कोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पुराने प्रकरणों की फाइल निकलवाकर राजस्व प्रकरणों के निर्णयों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्णीत प्रकरणों का अवलोकन कर निराकरण की गुणवत्ता भी जांची। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने, दस्तावेज संधारण करने एवं फाइलों को सुव्यवस्थित रख-रखाव के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रेमलाल चौधरी, आरआई, पटवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।