मंत्री ने सीएम राइज स्कूल में रोबोटिक लैब एवं बस सेवा का किया शुभारंभ

नवभारत न्यूज

रतलाम। दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में शुमार रतलाम के सीएम राइज विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबेडकर नगर में जिले की पहली रोबोटिक लैब एवं स्कूल बस का शुभारंभ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सीएम राइज स्कूल पूरे विश्व में रतलाम को गौरवांवित कर रहा है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, सह संयोजक प्रहलाद राठौड़, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, विनोद यादव, कृष्णकुमार सोनी, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, लोकेश जायसवाल, एमआईसी सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, विवेक शर्मा, प्राचार्य डॉ. संध्या वोहरा, उप प्राचार्य गजेंद्रसिंह राठौड़ सहित जनप्रतिनिधिगण, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। इसके साथ विद्यालय द्वारा स्वागत किया गया। रोबोटिक लैब का शुभारंभ करने के पश्चात मंत्री श्री काश्यप ने लैब का निरीक्षण किया। दूसरी ओर शहर एवं ग्रामीण अंचल से आने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल बस सेवा की शुरूआत होने से अब दूर दराज से आने वाले बच्चों को राहत मिलेगी। सीएम राइज पहला स्कूल होगा, जहां आने वाले बच्चों को स्कूल बस सेवा का लाभ मिलेगा। समारोह के दौरान शिक्षक अनिल मिश्रा, सीमा चौहान, कविता वर्मा, पिंकी सोलंकी, अमित झा, मीनाक्षी अग्रवाल, अंशिका सोलंकी, अनीता शर्मा, अमित पारिख, प्रहलाद बैरागी, श्यामा वर्मा, अनीता राजपुरोहित, प्रदीप वैष्णव, अजय मरमट, माधवी तलेरा आदि उपस्थित रहे।

 

विद्यार्थियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

 

मंत्री श्री काश्यप के स्कूल पहुंचते ही विद्यार्थियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके साथ विद्यालय द्वारा स्वागत किया गया। रोबोटिक लैब का शुभारंभ करने के पश्चात मंत्री श्री काश्यप ने लैब का निरीक्षण किया।

Next Post

इंदौर-उज्जैन के मध्य शुरू होगा मेट्रो ट्रेन संचालन - मुख्यमंत्री

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *केन्द्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव से हुई मुख्यमंत्री की चर्चा* ……. *प्रदेश के बड़े नगरों के लिए जनप्रतिनिधियों की सहमति से लागू होंगे ट्रेफिक प्लान* इंदौर:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के बड़े नगरों […]

You May Like

मनोरंजन