खंडवा: इंदौर रोड स्थित बालाजी धाम कॉलोनी में बालाजी गरबा महोत्सव का अंतिम दिवस बड़ा ही शानदार रहा। शहरवासियों का उत्साह इस कदर रहा कि मूसलाधार बारिश भी गरबा प्रेमियों को गरबा करने से रोक नहीं सकी। गरबा के लिए शहर के गरबाप्रेमी बालाजी धाम कॉलोनी में आ पहुंचे।सर्वप्रथम माता रानी की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।जिसमें नर्मदेश्वर महिला मंडल की सुनीता जोशी, सर्वशक्ति महिला मंडल की प्रतिमा जोशी,वैश्य महिला इकाई एवं पालक संघ की शालिनी अग्रवाल, भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की कोमल होतवानी, दधीचि महिला मंडल की नमिता काले एवं भाजपा महिला मोर्चा की इंदु दुबे के द्वारा माता रानी की आरती की गई । इसके बाद शुरू हुए गरबा में बारिश में भी शहर वासियों का उत्साह और उल्लास यथावत बना रहा।
बालाजी ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया कि, शहरवासियों के मन में गरबा के अंतिम दिन को लेकर के भारी उल्लास था। हम गरबा को रोककर उनकी भावनाओं को कम नहीं कर सकते थे, इसलिए जो भी गरबाप्रेमी इस हेतु कॉलोनी में पहुंचा। हमने उन सब के गरबा शुरू कर दिया।
बरसात में भी,बात ऐसी
जब अन्य लोगों को इस बात का पता चला कि बालाजी धाम कॉलोनी में बरसती बारिश में भी गरबा हो रहा है। गरबाप्रेमी उत्साह और जोश के साथ कॉलोनी में आ पहुंचे। माहौल गरबा का बना।
गोयल बोले, मुझे फक्र है खंडवावालों पर
श्री गोयल ने बताया कि मुझे इस बात की खुशी है, कि लोगों का यह प्रेम मुझे और बालाजी ग्रुप को प्राप्त हो रहा है । बालाजी ग्रुप के अशोक सुखवालपुर ने बताया कि बालाजी ग्रुप का कोई भी कार्यक्रम हो और किसी भी मौसम में हो इंद्रदेवता की रितेश भैया और बालाजी ग्रुप पर ऐसी मेहरबानी है कि हर कार्यक्रम में बारिश होना निश्चित है।
सहयोगियों को नवाजा गया
कार्यक्रम के अंत में बालाजी ग्रुप द्वारा अंतिम दिवस के सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। शहर के मौजूद सभी गरबा संगठनों को सम्मानित किया गया, जिसमें स्पार्क ग्रुप के रवि गुप्ता, गणगौर लोक नृत्य कला केंद्र से अनुजा उपाध्याय, मां शेरावाली ग्रुप से करण बाथम, मां भगवती ग्रुप से प्रिया दामले, नवताल गरबा ग्रुप से सागर इंगले मौजूद थे।
सलोनी राठौर बेस्ट गरबा गर्ल
बेस्ट गरबा गर्ल का पुरस्कार सलोनी राठौर को दिया गया। बेस्ट गरबा बॉय का पुरस्कार ऋषभ पंजारे को दिया गया। बेस्ट गरबा टीम का पुरस्कार गणगौर लोक नृत्य कला केंद्र को दिया । इनके अतिरिक्त प्रत्येक दिन गरबा करने आने वाले महक अरोड़ा,ओस अजमेरा,कणिका सिंह और भी अनेक गरबा प्रेमियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही बालाजी सितारा और स्पेशल कैटिगरी पुरस्कार भी दिए गए।
योगेश गोयल ने किया सम्मानित
कार्यक्रम के पश्चात बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल एवं योगेश गोयल के द्वारा गरबा कार्यक्रम के सभी प्रायोजकों जिसमें बालाजी क्रशर, सागर ब्रिक्स,सचिन शाह, छाबड़ा हार्डवेयर,एंजेल प्लेनेट स्कूल, बालाजी सीड्स को सम्मानित किया गया।