गोदाम में लगी आग, ऊपरी मंजिल पर फंसा परिवार

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने सभी को सुरक्षित निकाला
भोपाल: निशातपुरा स्थित करोंद इलाके में एक कबाड़े के गोदाम में आग लग गई. आग लगने से गोदाम को ऊपरी मंजिल पर रहने वाला पूरा परिवार फंस गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सीढ़ी की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तीन मंजिला इमारत में मंजूर खान का कबाड़े का गोदाम है. शनिवार-रविवार की रात तीन बजे इस गोदाम में आग लग गई.

कुछ ही पलों के भीतर आग भड़की और विकराल रूप ले लिया. इस दौरान तीसरी मंजिल पर रहने वाला परिवार आग के बीच घर में ही फंस गया. आग इतनी भीषण थी कि नीचे उतरने का कोई रास्ता नहीं बचा था. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे. कर्मचारियों ने दीवार पर करीब 30 फीट लंबी सीढ़ी लगाकर साड़ी से बांधकर 9 लोगों को रेस्क्यू किया. इनमें एक बुजुर्ग और 5 बच्चे भी थे.

आग के कारण इकराम खान (60), हिना, शाहीन बी, हुमैरा बी समेत 12 साल का अफरान, 8 साल का सादिल, 5 साल की जुनेरा, 4 साल का यामीन और 6 महीने की हालिमा ऊपरी मंजिल पर फंसे थे. बुजुर्ग इकराम दिव्यांग हैं, इसलिए सबसे पहले उनको नीचे उतारा गया. उसके बाद बाकी सदस्यों को निकाला गया. आग लगने की जानकारी मिलने पर पुल बोगदा, फतेहगढ़, छोला मंदिर और गांधीनगर से करीब 10 दमकलें और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे थे. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान पूरे इलाके की बिजली बंद करा दी गई थी.

Next Post

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: गुनगा में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक अजय अहिरवार (28) ग्राम […]

You May Like