त्योहार पर यात्रियों के लिए 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें

इंदौर:त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 21 से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है. इनसे 2024 अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे.सबसे ज्यादा 48 ट्रेनें दक्षिण मध्य रेलवे चलाएगा, जो हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा से मिलाकर 684 ट्रिप्स पूरी करेंगी. पूर्व मध्य रेलवे की 14 ट्रेनें बिहार के पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर को जोड़ेंगी और 588 ट्रिप्स करेंगी.

कोलकाता, हावड़ा, सियालदह से 24 ट्रेनें 198 ट्रिप्स, मुंबई-सूरत-वडोदरा से 24 ट्रेनें 204 ट्रिप्स और चेन्नई-कोयंबत्तूर-मदुरै से 10 ट्रेनें 66 ट्रिप्स चलाई जाएंगी. भुवनेश्वर, पुरी, रांची, टाटानगर, प्रयागराज, कानपुर, बिलासपुर, भोपाल और कोटा जैसे स्टेशनों को भी विशेष ट्रेनों से जोड़ा जाएगा. रेलवे अधिकिरयों का कहना है कि इस फैसले से त्योहार पर यात्रियों को आसानी से अपने घर पहुंचने में मदद मिलेगी.

Next Post

सराफा क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च, त्योहारों पर सुरक्षा का भरोसा

Sun Aug 31 , 2025
इंदौर: आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस ने नगरीय जोन-04 अंतर्गत सराफा अनुभाग के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. इसका मकसद आमजन में सुरक्षा की भावना जगाना और सभी को निश्चिंत होकर हर्षोल्लास से त्योहार मनाने का […]

You May Like