इंदौर:शहर में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब और वाहन जब्त किए. सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान चलाया.
कार्रवाई में दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी-09 एजे-8865 से परिवहन की जा रही 9 बल्क लीटर विदेशी शराब बरामद की है, साथ ही वाहन भी जप्त कर लिया है. आरोपी जितेंद्र के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है. जब्त की गई शराब और वाहन का बाजार मूल्य लगभग 68 हजार रुपए आंका गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
