विजयपुर विधायक को हाईकोर्ट से मिली राहत, मुकेश मल्होत्रा के बयान संशोधन की अनुमति मिली

ग्वालियर: हाईकोर्ट ग्वालियर खंडपीठ ने चुनाव याचिका में एक अहम आदेश जारी किया है। विजयपुर सीट से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा को अपने लिखित बयान में संशोधन की अनुमति मिल गयी है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कानून का उल्लेख करना अनिवार्य नहीं है। हालांकि विवाद का जल्द समाप्त करने के उद्देश्य से यह आवेदन स्वीकार किया गया है।

हाईकोर्ट ने विधायक को 3 कार्य दिवसों के भीतर आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया है। इसके बाद साक्ष्य दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। याचिकाकर्त्ता और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत को 15 सितम्बर को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है। रावत की गवाही के बाद अन्य गवाहों की क्रमवार गवाही ली जायेगी।
मंत्री को हराकर विधायक बने मल्होत्रा
6 बार के विधायक रामनिवास रावत बीते वर्ष हुए विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से हार गए थे। चुनाव के बाद रावत ने कांग्रेस विधायक पर चुनावी हलफनामे में आपराधिक रिकार्ड की जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था।

रावत ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि मुकेश मल्होत्रा ने अपने हलफनामे में 6 महीने की जेल की सजा सहित कई अपराध कई आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है। ऐसे में उनका चुनाव शून्य घोषित किया जाए। 23 जुलाई को हुई पिछली सुनवाई पर हाइकोर्ट ने वाद प्रश्न तय कर लिए थे।

Next Post

अम्बेडकर प्रतिमा को लेकर चीनोर में तनाव, जिलेभर से जुट रहे अनुयायी, पुलिस सतर्क

Sat Aug 30 , 2025
ग्वालियर: चीनोर के अंबेडकर भवन के प्रांगण में ग्रामवासियों द्वारा बाबा अंबेडकर की प्रतिमा बीते रोज स्थापित की गई थी, जिसको लेकर प्रशासन ग्रामवासियों को प्रतिमा हटाने के लिए मनाने में जुटा है. पूरा मामला यह है कि ग्वालियर जिले के चीनोर स्थित अंबेडकर भवन का उद्घाटन प्रभारी मंत्री तुलसीराम […]

You May Like