ननि बैठक: डोर टू डोर कचरा शुल्क और नामकरण पर सहमति, 11 प्रस्तावों को मंजूरी

रीवा। नगर पालिक निगम का 15 वां साधारण सम्मिलन गुरूवार को निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय के अध्यक्षता में हुआ. जिसमें 18 प्रस्ताव रखे गये, नोकझोक और सुझाव के साथ 11 प्रस्तावो पर स्वीकृत की मोहर लगी. तो वही कई प्रस्ताव पुर्नविचार के लिये सहमति बनी. पीएम आवास को लेकर पार्षद स्वतंत्र शर्मा ने लोकायुक्त से जांच कराए जाने की बात कही. मैराथन परिषद की बैठक के दौरान कई प्रस्तावो पर पार्षदो के बीच नोकझोक भी हुई.

बैठक में महापौर अजय मिश्रा बाबा, आयुक्त डा0 सौरभ सोनवणे सहित पार्षदगण मौूद रहे. नगरपालिक निगम रीवा के नगरपालिक लेखा समिति के रिक्त 01 सदस्य में सर्वसम्मति से श्रीमती अमिता वीरेन्द्र सिंह पार्षद वार्ड क्र.10 को निर्वाचित किया गया एवं लेखा समिति के सदस्यों द्वारा उन्हे अध्यक्ष चुना गया. इसके पश्चात नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रान्तर्गत 03 स्थानों पर सुलभ इन्टरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित सुलभ शौचालय काम्पलेक्स का उपयोग, उपयोगकर्ताओं के लिए नि:शुल्क करने के प्रस्ताव को विस्तृत जानकारी के साथ अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया. पद्मधर पार्क में सार्वजनिक उपयोग/हाट बाजार/प्रदर्शनी हेतु 15,000.00 रूपये प्रतिदिन (कचरा प्रभार सहित) सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 11,000.00 रूपये प्रतिदिन (कचरा प्रभार सहित) धार्मिक प्रवचन हेतु (07 दिवस) नि:शुल्क 03 दिवस (कचरा प्रभार रू.1000.00) 03 दिवस पश्चात् 04 दिवस के लिए रू.2000.00 प्रतिदिन (कचरा प्रभार सहित) तथा राजनैतिक कार्यक्रम/आयोजन हेतु 6000.00 रूपये प्रतिदिन (कचरा प्रभार सहित) का निर्धारण किया गया. किसी भी धार्मिक पर्व के आयोजन हेतु रू 5000.00 प्रतिदिन (कचरा प्रभार सहित) निर्धारित किया जाकर, एक बार में अधिकतम 07 दिवस के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है. नगर पालिक निगम रीवा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपभोक्ता प्रभार (डोर-टू-डोर गार्वेज कलेक्शन) की दरों का पुनर्निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में उपस्थित पार्षदों की सहमति से महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षदों का मानदेय बढ़ाने एवं उन्हे पेंशन प्रदान करने का संकल्प पारित कर प्रस्ताव राज्य शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया. इसी तरह 11 प्रस्तावो पर स्वीकृत बनी और कुछ प्रस्तावो को पुर्नविचार के साथ अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया. पक्ष और विपक्ष दोनो के पार्षदो ने चर्चा में भाग लिया.

अतिक्रमण प्रस्ताव को अमान्य कर किया वापस

नगर पालिक निगम रीवा द्वारा महामृत्युंजय व्यावसायिक काम्पलेक्स एवं गांधी काम्पलेक्स की रिक्त अचल सम्पत्तियों को किराये पर दिये जाने के प्रस्ताव पर बहुमत से निर्णय लिया गया कि इन दोनों काम्पलेक्स के दुकानों का मेन्टीनेन्स कराया जाकर, अतिक्रमण हटाकर 30 वर्षीय लीज पर अंतरण करने हेतु एक बार पुन: निविदा आमंत्रित कराई जाय. नगर पालिक निगम रीवा द्वारा आवंटित दुकान/शोरूम के सामने अतिक्रमण/सामग्री रखने, विक्रय करने, आवागमन बाधित करने के प्रस्ताव को अमान्य करते हुए वापस कर दिया गया. नगर पालिक निगम रीवा द्वारा गांधी काम्पलेक्स, ’’सी ब्लाक’’ मे स्वंय वित्तीय योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन दुकानों का आरक्षित मूल्य (प्रीमियम) निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की गई.

महापुरूषो के नाम पर होगे चौराहा और सडक़

नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रान्तर्गत चोरहटा से ढेकहा चौराहा तक मार्ग का नामकरण ’’महाराजा मार्तण्ड सिंह ’’ मार्ग, ढेकहा चौराहा से जय स्तंभ तक के मार्ग का नामकरण ’’श्यामा प्रसाद मुखर्जी’’ मार्ग, जय स्तंभ से कालेज चाौराहा तक मार्ग का नामकरण ’’स्वामी विवेकानन्द’’ मार्ग, कालेज चौराहा से न्यू बस स्टैण्ड से गुढ़ मोड़ तक मार्ग का नामकरण ’’सरदार वल्लभ भाई पटेल’’ मार्ग, गुढ़ मोड़ से रिंग रोड तक मार्ग का नामकरण ’’क्षत्रपति शिवाजी’’ मार्ग के नाम पर किये जाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने यह प्रस्ताव रखा कि पी.टी.एस. चौराहा से पी.के. स्कूल तक के मार्ग का नामकरण ’’मेजर आशीष दुबे’’ मार्ग तथा वार्ड क्र.12 एवं 13 के मध्य स्थित जियो पेट्रोल पम्प से मानस नगर रोड का नामाकरण पूर्व महापौर ’’शिवेन्द्र सिंह पटेल जी’’ मार्ग के नाम पर किया जाय, जिसका समर्थन मा0 महापौर एवं उपस्थित पार्षदों ने सर्वसम्मति से किया. साथ ही रीवा नगर के समस्त 45 वार्डों में मुख्य मार्ग पर मार्ग सूचक बोर्ड स्थापित करने के महापौर के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई.

चर्चा में इन्होने रखे अपने विचार और सुझाव

चर्चा में पार्षद दीनानाथ वर्मा, समीर शुक्ला, सूरज केवट, अंबुज रजक, राजीव शर्मा, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, प्रभारी सदस्य धनेन्द्र सिंह ने भाग लिया. बैठक में सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे एवं पार्षद श्रीमती शिवराज डॉ. सी.एल. रावत, श्रीमती ममता कृष्णाकर कुशवाहा, श्रीमती सपना वर्मा, दारा सिंह, राजीव शर्मा छोटू, श्रीमती अनीता उमेश वर्मा, श्रीमती विमला सिंह पुत्र सतीश सिंह, श्रीमती अमिता वीरेन्द्र सिंह, श्रीमती ज्योति प्रदीप सिंह, श्रीमती नम्रता संजय सिंह बघेल, रवि तिवारी, श्रीमती नीतू अशोक पटेल, स्वतंत्र शर्मा ने सुझाव दिया.

Next Post

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे गणेश मंदिर, की पूजा अर्चना

Thu Aug 28 , 2025
विदिशा। गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रंगई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना की और देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी […]

You May Like