सोल, 13 फरवरी (वार्ता) दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के साथ डीपीआरके के माउंट कुमगांग पर्यटक क्षेत्र में अलग हुए परिवारों के पुनर्मिलन केंद्र को खत्म करने की गुरूवार को पुष्टि की।
अंतर-कोरियाई मामलों के प्रभारी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरियाई सरकार डीपीआरके द्वारा सुविधा के एकतरफा निराकरण पर गहरा खेद व्यक्त करती है, जिसे अंतर-कोरियाई समझौते के तहत बनाया गया था।
इसने डीपीआरके से ऐसी सभी कार्रवाइयों को तुरंत रोकने का आग्रह किया, साथ ही कहा कि सोल अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ प्रासंगिक कानूनी उपायों और सहयोग की समीक्षा करेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1950 से 53 के कोरियाई युद्ध से अलग हुए परिवारों के लिए नवंबर 2003 में अंतर-कोरियाई रेड क्रॉस वार्ता के समझौते के अनुसार पुनर्मिलन केंद्र का निर्माण जुलाई 2008 में पूरा हुआ, जो शांति संधि के बजाय युद्धविराम के साथ समाप्त हुआ।
