
जबलपुर। कोतवाली निवासी एक युवक ने भाई को फोन कर कहा कि बहुत परेशान हूं और सल्फास का सेवन कर लिया।
पुलिस ने बताया कि साहिल यादव 27 वर्ष निवासी नया मोहल्ला बाबली के पास ओमती ने सूचना दी कि उसका भाई संदीप ठाकुर उसे फोन करके बोला कि बहुत परेशान हूॅ सल्फास खा लूंगा तो उसने कहा कि घर आकर बात करूंगा, तुम कुछ नहीं करना, फिर कुछ देर बाद उसने अपने भाई संदीप से सम्पर्क किया तो फोन नहीं उठाया, वह जब उसके पहुंचा तो उसका भाई बेहोश मिला, जीजा के साथ आटो में भाई को मन्नूलाल अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टर ने चैक कर उसके भाई संदीप ठाकुर को मृत घोषित कर दिया।
