सिख समाज द्वारा नगर कीर्तन (शोभायात्रा) का आयोजन किया

 

नवभारत न्यूज

दमोह. सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व जो की 06 जनवरी को है, उसकी ख़ुशी में बहुत ही मान सत्कार से दमोह के सिख समाज द्वारा नगर कीर्तन (शोभायात्रा) का आयोजन किया गया. श्री गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, उन्होंने देश धर्म की रक्षा के लिये अपना सारा परिवार का बलिदान दिया था. इसलिये उन्हें सरबंस दानी कहा जाता है, नगर कीर्तन शहर की विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री गुरुद्वारा साहिब पहुंचा. जहाँ समाप्ति उपरांत सभी धर्म प्रेमियों के लिये गुरु के लंगर की सेवा हुई. इसमें दमोह की समूह संगत का भरपूर सहयोग रहा. गुरद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष स.बलबीर सिंह सलूजा अतः सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Next Post

आयुष्मान  कार्ड धारी मरीज से वसूले 41 हजार

Sat Jan 4 , 2025
गैलेक्सी हॉस्पिटल में लूट खसोट की सीएम हेल्पलाइन मेें शिकायत एक्शन: पीडि़त को सीएम ने दिलाया न्याय, वसूली फीस कराई वापिस, 82 हजार का जुर्माना जबलपुर। निजी अस्पतालों में मरीजों से लूट खसोट का दौर जारी है। ताजा मामला गैलेक्सी हॉस्पिटल का प्रकाश मेंं आया हैं जहां आयुष्मान कार्ड धारी […]

You May Like