देश की अर्थव्यवस्था को मोदी ने कर दिया बर्बाद : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 31 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश की अर्थव्यवस्था बहुत खराब हो गई है और लोग सोना गिरवी रखकर कर्ज ले रहे हैं तथा उसे लौटा नहीं पा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अर्थव्यवस्था मजबूत होने के जुमले में मस्त हैं और इस दिशा में कोई उपाय नहीं कर रहे हैं।

कांग्रेस ने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा,“श्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था का भट्ठा बैठा दिया है। यह बात रिज़र्व बैंक के आंकड़ों से साबित होती है। हालात इतने बुरे हैं कि लोगों के पास कमाई का जरिया नहीं है और उन्हें घर चलाने के लिए गहने तक गिरवी रखने पड़ रहे हैं।”

पार्टी ने कहा,“रिज़र्व बैंक के मुताबिक-देश में सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वाले तेजी से बढ़े हैं। गोल्ड लोन में 87 प्रतिशत का उछाल आया है। ये बताता है कि देश की जनता आर्थिक तंगी से गुजर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 100 करोड़ लोगों के पास जरूरी खर्च के लिए भी पैसे नहीं हैं। ऐसे में मजबूर होकर उन्हें घर के गहने गिरवी रखने पड़ रहे हैं और उससे घर चलाना पड़ रहा है।”

कांग्रेस का यह भी कहना है कि लोग कर्ज लेने के बाद उसे चुका भी नहीं पा रहे हैं और सोना गिरवी रखकर ऋण न चुका पाने वालों की संख्या 30 फीसदी तक बढ़ गई है।

पार्टी कहती है,“इससे साफ है-देश की जनता आर्थिक तंगी से त्रस्त है और श्री नरेन्द्र मोदी अपनी मौज में मस्ती में हैं। उन्हें न जनता की फिक्र है, न देश की चिंता। वह अपने मित्र को बिजनेस दिलाने और अमीर बनाने में व्यस्त हैं।”

Next Post

ऑपरेशन ब्रह्मा: एनडीआरएफ टीम ने मांडले के उह्ला थीन मठ में बचाव अभियान किया शुरू

Mon Mar 31 , 2025
नयी दिल्ली, 31 मार्च (वार्ता) भारत की एनडीआरएफ टीम ने म्यांमार के मांडले स्थित उह्ला थीन मठ में बचाव अभियान शुरू कर दिया है, जहां शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद लगभग 170 बौद्ध भिक्षु अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। भारतीय सेना की टीम एक चयनित स्थल […]

You May Like