पीएम आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा करने वालों पर होगी FIR

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के बीएलसी घटक के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की नगर निगम टीम द्वारा स्थल निरीक्षण एवं दस्तावेज़ सत्यापन किया जा रहा है. इस दौरान प्रत्येक आवेदक से शपथ पत्र भी लिया जा रहा है, जिसमें यह उल्लेख करना आवश्यक है कि वह वास्तव में आवासहीन है, उसकी आय 3 लाख रुपए से कम है और वह योजना की सभी शर्तों के अनुरूप पात्र है.

निगम की जांच में सामने आया है कि कुछ अपात्र आवेदक कच्चे मकान और आय संबंधी विवरण में झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं. इस पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे मामलों में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

निगम ने नोटिस बोर्ड पर अपील चस्पा कर दी है, जिसके अनुसार मिथ्या शपथ पत्र देने वाले आवेदकों को सात दिवस के भीतर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना होगा. आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति आवेदन में गलत या भ्रामक जानकारी देता है, तो यह योजना की शर्तों का उल्लंघन है और उस पर सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि, जिन आवेदकों से आवेदन में त्रुटि हो गई है, वे पोर्टल पर जाकर आवेदन वापस ले सकते हैं या निगम की आवास शाखा में उपस्थित होकर संशोधन कर सकते हैं.निगम प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वे केवल सही और प्रमाणिक जानकारी प्रस्तुत करें, क्योंकि योजना में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

 

 

Next Post

हत्या के दो आरोपियों ने किया थाने में सरेंडर

Thu Aug 28 , 2025
2 कारें, कट्टा, पिस्टल बरामद ग्वालियर: बिजली के तार जोडऩे को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने वाले दो फरार बदमाशों ने पुरानी छावनी थाने में सरेंडर कर दिया। आरोपी तीन महीने से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से दो कारें, एक पिस्टल […]

You May Like